To empower girls, the Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana has been widely publicized in the district.
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के मार्ग निर्देशन में “मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र बालिकाओं के आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित कराने के उद्देश्य से विभिन्न गांव में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा योजना का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है ।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत छह श्रेणियों में कुल ₹15000 लाभार्थी के बैंक खाते में पी एफ एम एस के माध्यम से दिए जा रहे हैं । प्रथम श्रेणी के अंतर्गत बालिका के जन्म पर ₹2000, द्वितीय श्रेणी के अंतर्गत 1 वर्ष के पूर्ण टीकाकरण पर ₹1000 ,तृतीय श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा एक में प्रवेश पर ₹2000 ,चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश पर ₹2000 ,पांचवीं श्रेणी के अंतर्गत बालिका के कक्षा 9 में प्रवेश के उपरांत ₹3000 तथा छठी श्रेणी के अंतर्गत बालिका के 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण कर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स अथवा स्नातक कक्षा में प्रवेश पर ₹5000 प्रदान किए जा रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त ग्रामों में पात्र बालिकाओं की खोज करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी के माध्यम से कराया जा रहा है।