आगामी 5 तारीख से 25 तारीख तक राशन की सभी दुकानों पर वितरण होगा राशन प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना का लाभ उठाने के उद्देश्य से देखें वीडियो
जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना को जनपद में बहुत ही पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आगामी 5 दिसंबर से 25 दिसंबर तक जनपद की समस्त राशन की दुकानों पर राशन वितरण किया जाएगा। सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए पोल्टीबिलिटी की योजना भी शुरू की गई है जिसके अंतर्गत कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राशन की दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सकता है। इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है, जिसमें संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस योजना के पात्र लाभार्थी वीडियो का अवलोकन करें और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।