बंद करे

जिला चुनाव कार्यालय

जिला निर्वाचन कार्यालय जिला गौतमबुद्ध नगर में चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने के लिए जिम्मेदार है । यह निकाय लोकसभा, राज्य विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव को संचालित करता है । तहसील कार्यालय स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं  शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए मतदाता पंजीकरण केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं । मतदाता, वोटर लिस्ट में पंजीकरण ऑफलाइन (बीएलओ को फॉर्म – 6 प्राप्त करा कर) अथवा ऑनलाइन NVSP पोर्टल दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सभी अद्यतन एवं नवीनतम चुनाव संबन्धित सूचना मतदाताओं के लिये  उपलब्ध हैं| मतदाता अपने अमूल्य सुझाव देकर इस सशक्त लोकतंत्र में भागीदार बनें।

सूचना

At a glance

  • लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-1
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-3
  • मतदान केन्द्र- 641
  • मतदान स्थल - 1826