दीपावली के अवसर पर मिलावटी मिठाइयों से बचने के उद्देश्य से वीडियो का अवलोकन करें
जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों को दीपावली के अवसर पर शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक जागरूक होकर दिवाली के अवसर पर शुद्ध मिठाइयों का प्रयोग कर सकें। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा समसुल के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है जिसमें मिलावटी मिठाइयों, रंगीन मिठाइयों से बचने के संदर्भ में विस्तारित रूप से प्रकाश डाला गया है। संबंधित वीडियो को आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से डीएम वार रूम के माध्यम से भेजा जा रहा है। महत्वपूर्ण वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और दीपावली के अवसर पर मिलावटी मिठाइयों के सेवन से बचें।