बंद करे

जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना में स्थानीय किसानों एवं परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका, जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा रोही गांव में भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी किसानों का किया धन्यवाद।

जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जेवर एयरपोर्ट के निर्माण हेतु वीड स्वीकृत की जा चुकी है जिसमें विदेशी कंपनी के द्वारा भारत के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में 6 ग्रामों के किसानों द्वारा अपनी भूमि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा किए गए प्रयास से सभी किसानों द्वारा अपनी भूमि अपनी स्वेच्छा एवं सहर्ष जेवर एयरपोर्ट के लिए उपलब्ध कराई गई है। इस क्रम में आज किसानों के सम्मान एवं उनका धन्यवाद करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से ग्राम रोही बृहद स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय किसानों एवं परिवारों का सम्मान किया गया और सभी किसानों को जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के लिए अपनी भूमि से सहर्ष उपलब्ध कराने के लिए सभी किसानों को जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी स्थानीय किसानों एवं परिवारों का आह्वान करते हुए कहा कि यह देश का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट उनके सहयोग से जेवर में स्थापित होने जा रहा है और इस प्रोजेक्ट को बनाने तथा उसकी स्थापना में सभी स्थानीय किसानों एवं परिवारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनके द्वारा स्वेच्छा एवं सहर्ष अपनी भूमि को जिला प्रशासन को निर्धारित समय अवधि के भीतर उपलब्ध कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है। किसानों के सहयोग को जेवर एयरपोर्ट की स्थापना में हमेशा याद रखा जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस अवसर पर किसानों का यह भी आह्वान किया कि जेवर एयरपोर्ट बनने के उपरांत यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करेगा और इस क्षेत्र का असंभव विकास सभी को देखने को मिलेगा जिसका लाभ किसानों के कारण संपूर्ण क्षेत्र को मिलेगा। यह भी श्रेय सभी किसानों को जाएगा। जिला अधिकारी बी एन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिन किसानों एवं परिवारों के द्वारा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि उपलब्ध कराई गई है जिला प्रशासन उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा और उनकी समस्याओं के निराकरण करने में जिला प्रशासन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका सहयोग करेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला उद्योग बंधु की बैठक में जनपद के उद्यमी भी विस्थापित किसानों एवं उनके बच्चों के स्किल डेवलपमेंट एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए आगे आए हैं। यहां के उद्यमी प्रभावित परिवारों के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट एवं उन्हें रोजगार दिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं ताकि सभी प्रभावित परिवारों को स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र का संपूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। अंत में उन्होंने कहा कि आगे भी सभी किसानों का जेवर एयरपोर्ट में इसी प्रकार सहयोग प्राप्त होता रहेगा। जिला प्रशासन आगे भी निरंतर रूप से सभी प्रभावित किसानों एवं परिवारों को सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा भी इस अवसर पर सभी किसानों एवं परिवारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका सम्मान किया गया। आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह तथा अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहेः