जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर पंचायत राज विभाग की बड़ी कार्यवाही, दादरी ब्लाक के ग्राम भोगपुर में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम।
जनपद में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण कार्यक्रम को जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पंचायत विभाग के अधिकारीगण बहुत ही प्रमुखता के साथ संचालित करते हुए जनपद के ग्रामों को स्वच्छ बनाने, पॉलिथीन मुक्त बनाने एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए बड़े स्तर पर विभिन्न प्रकार के अभियान संचालित कर रहे हैं। इस कड़ी में दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम भोगपुर में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों स्वच्छता ग्राहियों, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण जनता के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए जल बचाओ, गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने तथा अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए अभियान संचालित करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के आधार पर ग्रामों में विशेष सफाई अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।