कोविड-19 वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन से नामित प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण द्वारा जारी वीडियो का अवलोकन अवश्य करें
उत्तर प्रदेश शासन से जनपद गौतम बुद्ध नगर के लिए कोविड-19 के लिए नामित प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण नरेंद्र भूषण के द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव एवं उन्हें सुरक्षित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लॉक डाउन को सफल बनाने में सोशल डिस्टेंस का क्या महत्व है। इसके संबंध में एक वीडियो के माध्यम से समस्त जनपद वासियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण जी के द्वारा तैयार की गई वीडियो का अवलोकन अवश्य करें ताकि कोरोना वायरस से सभी जनपद वासियों का बचाव एवं उन्हें सुरक्षित किया जा सके।