जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही। जनपद को टीबी जैसी बीमारी से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण बड़े स्तर पर चला रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम, ताकि चिन्हित मरीजों का इलाज संभव हो सके|
जनपद गौतम बुध नगर को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग भार्गव एवं उनके सहयोगी अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीश जैन के द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए टीबी बीमारी के लक्षणों की जानकारी जन सामान्य को उपलब्ध कराई जा रही है और मरीजों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज संभव कराने के प्रयास स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं। इस क्रम में डॉ श्रीश जैन ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज उनके विभागीय अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से टीवी बीमारी के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। वहीं दूसरी ओर छिजारसी में शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे जनपद में निरंतर रूप से संचालित है ताकि टीबी के मरीजों की खोज करते हुए उनका इलाज संभव कराया जा सके।