• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर प्रयोग करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा वीडियो की गई जारी

जनपद में घरेलू एलपीजी गैस प्रयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को मानकों के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव के द्वारा अलग-अलग पार्ट में तीन वीडियो तैयार की गई हैं, जिसके माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा सभी उपभोक्ताओं को गैस डिलीवरी प्राप्त करने में क्या सतर्कता बरतनी हैं और सिलेंडर की नापतोल के संबंध में कैसे जांच पड़ताल करनी है तथा किस प्रकार से घर में गैस एलपीजी सिलेंडरों का सुरक्षा की दृष्टि से प्रयोग किया जाए। इस संबंध में विस्तृत रूप में जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण यादव के द्वारा वीडियो प्रसारित की गई है। संबंधित वीडियो को डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है वीडियो का अवलोकन अवश्य करें ताकि सभी घरों में एलपीजी गैस सिलेंडरों का सुरक्षा के साथ प्रयोग हो सके और सभी उपभोक्ताओं को मानकों के अनुसार एलपीजी गैस उपलब्ध हो सके।