जिला निर्वाचन कार्यालय जिला गौतमबुद्ध नगर में चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने के लिए जिम्मेदार है । यह निकाय लोकसभा, राज्य विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव को संचालित करता है । तहसील कार्यालय स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शुद्ध निर्वाचक नामावली के लिए मतदाता पंजीकरण केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं । मतदाता, वोटर लिस्ट में पंजीकरण ऑफलाइन (बीएलओ को फॉर्म – 6 प्राप्त करा कर) अथवा ऑनलाइन NVSP पोर्टल दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से सभी अद्यतन एवं नवीनतम चुनाव संबन्धित सूचना मतदाताओं के लिये उपलब्ध हैं| मतदाता अपने अमूल्य सुझाव देकर इस सशक्त लोकतंत्र में भागीदार बनें।
जिला चुनाव कार्यालय
सूचना
-
बी0एल0ओ0 ई-पत्रिका खंड 14।
-
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 9/ 10 / 11 /11A /11B
-
अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एकीकृत निर्वाचक नामावली
-
अर्हता तिथि 01.01.2025 पूर्व मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में।
-
बी0एल0ओ0 ई-पत्रिका
-
लोकसभा आम चुनाव 2024 प्रारूप-20 भाग-1।
-
मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध मे-2024
-
उम्मीदवारों के व्यय विवरण सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 ।
-
दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदाता मार्गदर्शिका ।
-
मतदान कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण सामग्री।
-
मतदेय स्थल की सूची गौतम बुद्ध नगर।
-
मतदाता सूची -2024
-
नामांकन कार्यक्रम।
-
फार्म 12डी
-
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु हैंडबुक एवं दिशानिर्देश
-
सामान्य चुनाव 2024 के दौरान उपयोग किए जाने वाले वाहन, सुविधाओं, वस्तुओं आदि के लिए प्रयोजन दर शुल्क।
-
लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की सूचना।
-
अभ्यर्थी शपथ पत्र प्रबंधन
-
ई-ई.पी.आई.सी. डाउनलोड करने की प्रक्रिया।
-
चुनाव के लिए महत्वपूर्ण ऐप लिंक।
-
आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 हेतु नामित नोडल अधिकारियो की सूची
-
बी0एल0ओ0 पत्रिका
-
बहुमंजिला बिल्डिंग मतदेय स्थल की सूची जीबी नगर
-
मतदाता सूची
-
परिशिष्ठ मतदाता सूची
-
स्वीप गतिविधि