बिसरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत कचैहड़ा वारसावाद में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम
जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पराली न जलाने, प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग ना करें तथा कहीं पर जलभराव न होने के संबंध में पंचायत राज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं। इस कड़ी में आज पंचायत राज विभाग के स्वच्छताग्राहियों द्वारा ब्लॉक बिसरख के अंतर्गत ग्राम कचैहड़ा वारसावाद में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है।