शाहबेरी प्रकरण
शाहवेरी प्रकरण में जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा शाहबेरी प्रकरण के सबसे बड़े बिल्डर्स जिनके द्वारा 261 फ्लैटों का अवैध निर्माण करते हुए धोखे से 169 ग्राहकों को बेचा गया है, जसवीर मान पुत्र मनवीर मान पर लगाया गया एम.एस.ए.। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को दी गई प्रकरण की पूरी जानकारी।