उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना
जनपद गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को एक माह का राशन ₹12 में उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में आपूर्ति विभाग व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस कड़ी में आज नगर नोएडा में सेक्टर 20 के अंतर्गत मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया और राशन कार्ड धारकों को आगामी 5 फरवरी से अपना राशन प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।