नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के संबंध में
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि सरकार एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में इस बार पूरे जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं शासन के मानकों के अनुसार संपन्न कराया जाएगा। इस क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा अपनी तैयारी की जा रही है। सभी परीक्षार्थी मेहनत करके परीक्षा में भाग ले। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा एक वीडियो तैयार की गई है जिसे डीएम वार रुम के माध्यम से आम नागरिक तक भेजा रहा है। इसका अवलोकन अवश्य करें और जनपद में बोर्ड परीक्षा में नकल विहीन संपन्न कराने में सभी सहयोग प्रदान करें। अन्यथा की स्थिति में नकल करने वाले परीक्षार्थियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।